डीजल फिलहाल नियंत्रणमुक्त नहीं: रेड्डी - Zee News हिंदी

डीजल फिलहाल नियंत्रणमुक्त नहीं: रेड्डी

गुड़गांव : सरकार ने आज एक बार फिर डीजल मूल्य नियंत्रणमुक्त किये जाने की संभावनाओं को दरकिनार कर दिया। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने डीजल के दाम सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की संभावनाओं को दरकिनार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि तेल कंपनियों को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिये सरकार से मांग की गई है।

 

रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘डीजल को नियंत्रणमुक्त करना अपने आप में काफी मुश्किल काम है लेकिन जब भी उपयुक्त समय होगा हम डीजल पर सब्सिडी कम करने के लिये कदम उठाते रहेंगे। फिलहाल वह समय नहीं आया है।’ डीजल के दाम नियंत्रणमुक्त करने पर डीजल मूल्य 11.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने होंगे। इससे पहले जून, 2010 में सरकार ने पेट्रोल के दाम नियंत्रण मुक्त कर दिये थे। इसके बाद से तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम उसकी अंतरराष्ट्रीय लागत के अनुरूप बढ़ाती अथवा घटाती रहती हैं।

 

रेड्डी ने डीजल मूल्य बढ़ाने के सवाल पर कहा, ‘फिलहाल डीजल के दाम बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’ हालांकि, उन्होंने पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने की वजह से हुये नुकसान की भरपाई की तेल कंपनियों की मांग का समर्थन किया। पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले साल दिसंबर के बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल दाम की समीक्षा नहीं की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान पेट्रोल के दाम बढ़ने से पेट्रोल की बिक्री पर भी तेल कंपनियों को 3 से 3.20 रुपये लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 17:04

comments powered by Disqus