डॉलर की तुलना में 53 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया-Indian rupee falls to record closing low of 61.30 Vs dollar

डॉलर की तुलना में 53 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

डॉलर की तुलना में 53 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपयामुंबई: शेयर बाजारों में नरमी तथा आयातकों की डालर मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में दो दिन की तेजी बुधवार को थम गई तथा यह अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 53 पैसे लुढ़ककर 61.30 रुपया प्रति डालर के नये रिकार्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

सुबह रुपया 61.15 रुपये प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान 60.94 और 61.45 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहने के बाद यह 61.30 रुपया प्रति डालर बंद हुआ जो मंगलवार की तुलना में 53 पैसे या 0.87 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है।

इससे पहले शुकवार को रुपया 61.10 रुपये प्रति डालर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। बीते दो सत्रों में रुपया 33 पैसे या 0.54 प्रतिशत मजबूत हुआ था। बीएसई के सेंसेक्स में बुधवार को 68 अंक से अधिक की गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 23:30

comments powered by Disqus