Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 23:30
शेयर बाजारों में नरमी तथा आयातकों की डालर मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में दो दिन की तेजी बुधवार को थम गई तथा यह अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 53 पैसे लुढ़ककर 61.30 रुपया प्रति डालर के नये रिकार्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।