Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 14:21
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 55.32 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
पूंजी का प्रवाह बढ़ने तथा यूरो की मजबूती से रुपये की धारणा मजबूत हुई। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से भी रुपये को मजबूती मिली।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि पूंजी का अंतर-प्रवाह बढ़ने तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा जल्द ऋण संकट से निपटने के लिए कदम उठाने की उम्मीद में यूरो में आई मजबूती से यहां रुपये को बल मिला। कल रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 55.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 14:21