डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी, शेयर बाजार भी धड़ाम

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी, शेयर बाजार भी धड़ाम

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी, शेयर बाजार भी धड़ामनई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से करीब 600 अंक फिसल गया और यह 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 5,300 के स्तर के पास पहुंच गया।

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को एक डॉलर की कीमत 64.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जो रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है।

फारेक्स बाजार में कल रुपया डालर के मुकाबले 64.13 रपये प्रति डालर तक की गिरावट पर पहुंचने के बाद 63.25 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 09:39

comments powered by Disqus