Last Updated: Friday, April 5, 2013, 15:55
मुंबई : आईटी फर्म टेक महिंद्रा ने इस्तांबुल में एक नया केंद्र शुरू करने की घोषणा की है, जो तुर्की और मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए एक केंद्र के तौर पर काम करेगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि टेक महिंद्रा ने तुर्की की युवा और शहरी आबादी पर निर्भरता बढ़ाने और इस केंद्र से अपने ग्राहकों को विशेष किस्म की सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
जैसा कि तुर्की अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से यूरोप और पश्चिम एशिया के बीच एक हब के तौर पर काम कर सकता है, कंपनी ने इस शाखा को परियोजनाओं के लिए एक हब के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 15:55