Last Updated: Friday, November 9, 2012, 17:50
.jpg)
नई दिल्ली : पांच कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को एक बार फिर 32,000 रपये प्रति दस ग्राम की उंचाई को लांघ गया।
कारोबारी सूत्रों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बढ़ती त्योहारी मांग से बाजार धारणा को बल मिला और सोने के भाव छह सप्ताह के बाद फिर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गए।
स्थानीय बाजार में सोना आज 270 रुपये और तेजी के साथ 32,040 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इससे पहले 26 सितंबर को यह इस स्तर पर था। इसी तरह चांदी भी 940 रुपये चढ़कर 60,800 रपये प्रति किलो रही।
कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस तथा दीवाली के लिए औद्योगिक इकाइयों तथा जौहरियों की बढ़ी मांग का असर बाजार धारणा पर पड़ा। वैश्विक बाजार में सोना तीन सप्ताह के उंचे स्तर पर है जिसने भी कीमतों को प्रभावित किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में सोना 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,738.19 डालर प्रति औंस तथा चांदी बढ़कर 32.50 डालर प्रति औंस हो गई।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 तथा 99.5 शुद्ध के भाव 270 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,040 और 31,840 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव 25,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। इसी तरह चांदी तैयार के भाव 940 रुपये की तेजी के साथ 60,800 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 670 रुपये चढ़कर 60,300 रुपये प्रति किलो बंद हुए। वहीं चांदी सिक्का के भाव 1000 रपये चढ़कर 78,000/79,000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 17:50