Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 15:16
जोहान्सबर्ग : भारत की बिजली कंपनियां दक्षिण अफ्रीका में अपने पांव पसार रही हैं जहां उन्हें 2020 तक वैश्विक बिजली निर्यात का कम से कम 5 प्रतिशत हिस्सा हासिल होने की उम्मीद है।
इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव सरदाना ने कहा कि भारत के बिजली क्षेत्र द्वारा हर साल 4.5 अरब डालर का निर्यात किया जाता है जिसमें से ढाई अरब डालर का निर्यात अफ्रीका को होता है।
सरदाना की अगुवाई में 39 भारतीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों का एक दल यहां दो दिवसीय प्रदर्शनी. पावर एंड इलेक्ट्रिसिटी वर्ल्ड अफ्रीका में हिस्सा लेने आया था। यह प्रदर्शनी कल संपन्न हो गई। उन्होंने कहा, ‘भारतीय कंपनियों ने न केवल अपने उत्पादों की बिक्री करने, बल्कि प्रौद्योगिकी साझीदार तलाशने के लिए अफ्रीका आने की इच्छा जताई है।’
सरदाना ने कहा, ‘अफ्रीका बिजली क्षेत्र के सुधार पर सालाना करीब 93 अरब डालर खर्च करता है जिसमें से 50 प्रतिशत खर्च पारेषण और वितरण पर खर्च होता है। अभी तक इस क्षेत्र पर यूरोपीय कंपनियों का दबदबा रहा है, लेकिन अब भारतीय कंपनियां भी यहां अपने पांव पसार रही हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 15:16