Last Updated: Friday, November 16, 2012, 13:13

नयी दिल्ली/लग्जमबर्ग: दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल दक्षिण अफ्रीका की खनन कंपनी कालागड़ी मैंगनीज में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी संयुक्त उद्यम भागीदार कालाहारी रिसोर्सेज के चेयरपर्सन को बेचेगी। यह सौदा 44.7 करोड़ डालर में होगा।
आर्सेलरमित्तल ने एक बयान में कहा कि इस बारे में एक बाध्यकारी करार हुआ है जिसके तहत मैशाइल-कोसी या उनकी ओर से नामित कोई व्यक्ति कालागड़ी मैंगनीज में आर्सेलरमित्तल की 50 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगा। कंपनी ने कहा है कि यह सौदा पूरा होने के बाद उसे 3.9 अरब दक्षिणी अफ्रीकी रैंड प्राप्त होंगे, जो 44.7 करोड़ डालर के आसपास बैठते हैं।
यह प्रस्तावित सौदा वित्तीय व्यवस्था पर निर्भर करेगा। मैशाइल कोसी कालाहड़ी मैंगनीज की कार्यकारी चेयरमैन हैं। वह कालाहारी रिसोर्सेज की चेयरपर्सन और संस्थापक भी हैं। कई अन्य दक्षिणी अफ्रीकी कंपनियों में भी वह महत्वपूर्ण पदों पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 13:13