Last Updated: Friday, November 16, 2012, 13:13
दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल दक्षिण अफ्रीका की खनन कंपनी कालागड़ी मैंगनीज में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी संयुक्त उद्यम भागीदार कालाहारी रिसोर्सेज के चेयरपर्सन को बेचेगी। यह सौदा 44.7 करोड़ डालर में होगा।