Last Updated: Friday, December 30, 2011, 07:55
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली : शुक्रवार आधी रात से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस के दामों में इजाफा कर दिया गया। दिल्ली में दामों में 1.75 रुपये की बढ़ोतरी के बाद सीएनजी अब 33.75 रुपये प्रति किलो मिलेगी। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी दो रुपये महंगी हो गई है।
दिल्ली और आसपास के शहरों में वाहनों को सीएनजी और पाइप के जरिये रसोई गैस की बिक्री करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि नई कीमत शुक्रवार आधी रात से प्रभावी हो गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमत में संशोधन के बाद सीएनजी के लिए लोगों को दिल्ली में 1.75 रुपए प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो रुपए प्रति किलो अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
दिल्ली में अब ग्राहकों को सीएनजी के लिये 33.75 रुपए प्रति किलो जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 37.90 रुपए प्रति किलो चुकाने होंगे।
इस साल सीएनजी के दाम में यह पांचवीं बढ़ोतरी है। इंद्रप्रस्थ गैस ने आखिरी बार दिल्ली में एक अक्तूबर को सीएनजी के दाम दो रुपए बढ़ाये गये थे।
आईजीएल के प्रबंध निदेशक एम रवींद्रन ने कहा कि आयातित एलएनजी पर निर्भरता बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के कारण लागत बढ़ने के कारण हमें सीएनजी की खुदरा कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
कीमत बढ़ाने की जरूरत इसलिए थी कि आईजीएल को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अपतटीय केजी-डी6 गैस क्षेत्र में उत्पादन कम होने से आपूर्ति बंद होने के कारण मंहगा आयातित एलएनजी खरीदना पड़ता है।
इसके अलावा रुपए में कमजोरी के चलते कच्चा माल प्राकृतिक गैस मंहगा हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 08:16