दिल्ली, मुंबई स्पेक्ट्रम की फिर कर सकती है नीलामी

दिल्ली, मुंबई स्पेक्ट्रम की फिर कर सकती है नीलामी

दिल्ली, मुंबई स्पेक्ट्रम की फिर कर सकती है नीलामीनई दिल्ली : सरकार प्रस्तावित तीसरे दौर की नीलामी में दिल्ली और मुंबई सर्किलों के लिये 2जी जीएसएम स्पेक्ट्रम तथा 13 सर्किलों में सीडीएमए स्पेक्ट्रम बिक्री के लिये रख सकती है। यह स्पेक्ट्रम पिछले महीने की नीलामी में नहीं बिका था।

सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग तीसरे दौर की नीलामी के लिये वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह के समक्ष प्रस्ताव रखेगा। इससे पहले, सरकार ने कहा था कि पिछले साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय द्वारा 122 लाइसेंस रद्द किये जाने के कारण खाली हुए 2जी स्पेक्ट्रम की बिक्री के लिये तीसरे दौर की नीलामी करेगी।

सूत्रों के अनुसार पूर्व घोषणा के तहत दूरसंचार विभाग की दिल्ली और मुंबई में 15-15 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम तथा कोलकाता में 12.5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की योजना है। हालांकि दूरसंचार विभाग को 13 सर्किलों में नीलामी किये जाने सीडीएमए स्पेक्ट्रम की मात्रा के बारे में निर्णय करना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 09:44

comments powered by Disqus