Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 09:44
सरकार प्रस्तावित तीसरे दौर की नीलामी में दिल्ली और मुंबई सर्किलों के लिये 2जी जीएसएम स्पेक्ट्रम तथा 13 सर्किलों में सीडीएमए स्पेक्ट्रम बिक्री के लिये रख सकती है। यह स्पेक्ट्रम पिछले महीने की नीलामी में नहीं बिका था।