दिल्ली में 80 रुपये किलो तक बिक रहा प्याज

दिल्ली में 80 रुपये किलो तक बिक रहा प्याज

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज और सब्जियों की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं और अब विक्रेताओं ने यह कहकर लोगों को और डरा दिया है कि इनकी कीमतें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं। थोक बाजार में प्याज की कीमत मंगलवार को 50 रुपये प्रति किलो चल रही थी, लेकिन खुदरा बाजार में यह 60 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

आजादपुर सब्जी मंडी में एक थोक सब्जी विक्रेता ने कहा कि महाराष्ट्र में कम बारिश के कारण प्याज की उपज कम हुई है। प्याज की कीमत अभी बढ़ती रहेगी। मांग पूरी करने के लायक प्याज उपलब्ध नहीं है। कीमत बढ़ने के लिए व्यापारियों द्वारा जमाखोरी किए जाने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

सब्जी मंडी में फल और सब्जियों की थोक विक्रेता `जागृति एग्रो` के मालिक महेंद्र खुराना ने कहा कि हम जमाखोरी नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ भंडार सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि मांग और आपूर्ति को संतुलित किया जा सके। यदि हम इसे अभी जमा नहीं करेंगे, तो ऐसे भी महीने आएंगे, जब आपको प्याज नहीं मिलेंगे। कीमत वृद्धि ने गृहिणियों का हिसाब-किताब गड़बड़ा दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 21:30

comments powered by Disqus