Last Updated: Monday, June 4, 2012, 18:50

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को सीएनजी पर पांच फीसदी मूल्य वर्धित कर (वैट) वापस लेने की घोषणा की। इसके परिणामस्वरूप सीएनजी का मूल्य 35.45 रुपये प्रति किलो पर बरकरार रहेगा। सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी विधायकों ने सीएनजी पर वैट का विरोध किया था।
दीक्षित ने कहा कि हम लोगों की संवेदना समझ रहे हैं और उनकी मांग को देखते हुए हमने सीएनजी पर वैट हटाने का फैसला किया। वैट के साथ सीएनजी का मूल्य प्रति किलो बढ़कर 37.20 रुपये हो जाने वाला था, लेकिन सोमवार की घोषणा के बाद यह 35.45 रुपये प्रति किलो पर बरकरार रहेगा।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए 28 मई को सीएनजी पर वैट लगाने की घोषणा की थी। दिल्ली में ऑटो रिक्शा, बस और अधिकतर टैक्सियां सीएनजी से ही चलती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 18:50