‘दीपावली तक दाल के दामों में होगी भारी वृद्धि’

‘दीपावली तक दाल के दामों में होगी भारी वृद्धि’

भोपाल : उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि इस साल कमजोर, मध्यम वर्ग की आबादी में वृद्धि तथा वितरण प्रणाली की कमजोरी के चलते दाल, विशेषकर चना दाल के दामों में दीपावली के त्यौहार के आसपास भारी तेजी आ सकती है।

दालों के क्षेत्र में उभरता परिदृश्य 2015 शीषर्क से तैयार एक रिपोर्ट को जारी करते हुए एसोचैम के महासचिव डी.एस.रावत ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उद्योग मंडल ने एक सर्वेक्षण के आधार पर यह अनुमान लगाया है।

रावत ने कहा कि सबसे अधिक असर देसी चने की दाल पर पड़ने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि जून 2011 से मई 2012 के एक साल के दौरान इसके दाम में 90 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है और अनुमान है कि दीपावली तक चने की दाल की कीमतें अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच जायेंगी, क्योंकि देशी चने के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं ने दाम बढा दिए हैं।

रावत ने कहा कि देखने में आया है कि दालों के दाम बढने से किसानों को तो केवल 10 से 15 प्रतिशत तक ही फायदा हो पा रहा है जबकि बडा मुनाफा तो बिचौलियों के हाथों लग रहा है और वे 85 प्रतिशत तक लाभ उठा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 15:53

comments powered by Disqus