दो दिन में सोने में 2500 रुपए की गिरावट, अब 27100 रुपए प्रति 10 ग्राम

दो दिन में सोने में 2500 रुपए की गिरावट, अब 27100 रुपए प्रति 10 ग्राम

दो दिन में सोने में 2500 रुपए की गिरावट, अब 27100 रुपए प्रति 10 ग्रामनई दिल्ली : विदेशी बाजारों में सोने की कीमत दो वर्ष के निम्न स्तर पर लुढ़कने के बाद सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक वर्ष के निम्नतम स्तर को छू गई। फिछले दो दिन में सोने की कीमत में 2500 रुपए की गिरावट हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि सोना 25000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे जा सकता है। चांदी की कीमत में भी प्रति किलो 2700 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है।

एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 825 रुपये अथवा 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 3,190 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोना के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 850 रुपये अथवा 2.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,493 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 141 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

शनिवार को सोने की कीमत 1,250 रुपये के अब तक के सर्वाधिक गिरावट के साथ एक वर्ष के निम्न स्तर 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के बाद सोने की मांग कमजोर होने की आशंका के कारण वैश्विक बाजार में सोने की कीमत दो वर्ष के निम्न स्तर को छू गया। इस स्थिति को देखते हुए सोने की कीमतों में आगे और गिरावट आने की उम्मीद के कारण कारोबारियों की सटोरिया बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण भी सर्राफा कीमतें प्रभावित हुई। इस बीच सिंगापुर में सोने का भाव 3.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,425.75 डालर प्रति औंस रह गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 11:27

comments powered by Disqus