दो रुपये महंगी हो सकती है सीएनजी - Zee News हिंदी

दो रुपये महंगी हो सकती है सीएनजी



नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने से बढ़ी लागत के कारण अगले कुछ दिनों में सीएनजी की कीमत दो रुपये प्रति किलो बढ़ सकती है।

 

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वाहनों को सीएनजी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पाइप गैस की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड समेत दिल्ली गैस खुदरा कंपनियां इस सप्ताह के अंत तक कीमतें बढ़ा सकती हैं। आईजीएल ने दिल्ली में आखिरी बार एक अक्‍टूबर से दो रुपये प्रति किलो सीएनजी की कीमत बढ़ाई थी।

 

सूत्रों ने बताया कि बढ़ोतरी इसलिए जरूरी है क्योंकि आईजीएल और अन्य गैस कंपनियों मंहगे एलएनजी के आयात के लिए मजबूर हैं क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 गैस क्षेत्र से उत्पादन कम हो गया है। रुपये में गिरावट के कारण कच्चा माल रिलायंस, सरकारी कंपनी गेल से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति और आयातित एलएनजी मंहगा हो गया है। सीएनजी की कीमत आखिरी बार तब बढ़ी थी जबकि रुपया डॉलर के मुकाबले 49.50 के स्तर पर था अभी रुपया 53 के स्तर पर है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 17:58

comments powered by Disqus