Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 12:49

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक लैम्बोर्गिनी के एवेंटेडर एलपी 700.4 रोडस्टर्स मॉडल की ताकत और खूबियों के प्रदर्शन के लिए इसे पिछले सप्ताह अमेरिका में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाई पट्टी पर दौड़ाया गया। यह कार अभी 25 जनवरी को भारत में मुंबई में पेश की गयी।
आटोमोबिली लैम्बोर्गिनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक उसकी स्पोर्ट्स कार की शक्ति और इसकी तकनीकी विशेषताओं के प्रदर्शन के लिए 28 जनवरी को वहां हवाई अड्डे के रन वे पर 5 लंबोर्गिनी एवेंटेडर एलपी 700.4 रोडस्टर्स कारें दौड़ाई गईं।
इसके लिए अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से विशेष अनुमति ली गई थी और पहली बार यात्री विमान की गति से अधिक तेज गति से ये कारें हवाईपट्टी पर दौड़ाई गयीं। इस दौरान, सभी विमानों का आवागमन रोक दिया गया था।
कंपनी ने इस परीक्षण कार्यक्रम के साथ 10 दिन का मीडिया लांच और डीलर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया तथा मियामी समुद्री तट पर स्थित लुमस पार्क में इस कार का प्रदर्शन किया गया।
आटोमोबिली लैम्बोर्गिनी के अध्यक्ष व सीईओ स्टीफन विंकलमैन ने कहा, ‘मियामी. डेड एविएशन विभाग के साथ काम करना जबरदस्त आनंददायक रहा। मैंने लैम्बोर्गिनी का ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखा।
एवेंटर रोडस्टर लैम्बोर्गिनी का नवीनतम संस्करण है। 700 हार्सपावर, 6500 सीसी के वी.12 इंजन से लैस यह कार तीन सेकेंड से भी कम समय में 60 एमपीएच (मील प्रति घंटा) की गति पकड़ने में सक्षम है और अधिकतम गति 217 एमपीएच है।
हल्के वजन वाले कार्बन फाइबर प्रौद्योगिकी से बनी इस कार का वजन महज 26 पौंड है।
उत्तरी-पूर्व इटली के सैंट-अगाटा बोलोनीज में 1963 में शुरू यह कंपनी इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रही है। कंपनी ने मुंबई में लैम्बोर्गिनी के एवेंटेडर एलपी 700.4 रोडस्टर्स माडल 25 जनवरी को प्रस्तुत किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 3, 2013, 12:49