Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 12:49
दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक लैम्बोर्गिनी के एवेंटेडर एलपी 700.4 रोडस्टर्स मॉडल की ताकत और खूबियों के प्रदर्शन के लिए इसे पिछले सप्ताह अमेरिका में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाई पट्टी पर दौड़ाया गया। यह कार अभी 25 जनवरी को भारत में मुंबई में पेश की गयी।