Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 18:52

मुंबई : रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिये दो दिन के वास्ते नकदी उपलब्ध कराने के लिए विशेष सुविधा शुरू की है। अग्रिम कर भुगतान के लिये बैंकों में नकदी की भारी मांग को देखते हुये यह सुविधा शुरू की गई है।
रिजर्व बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘बाजार की स्थिति को देखते हुये हमने बैंकों को सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) के जरिये दो दिन के वास्ते नकदी उपलब्ध कराने की पेशकश की है।’
उल्लेखनीय है कि बैंक कुछ समय की अपनी नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिये रिजर्व बैंक से रेपो अथवा एमएसएफ के जरिये नकदी उधार लेते हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार एमएसएफ सुविधा शनिवार शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच खोली जायेगी और धन की वापसी 16 सितंबर तक करनी होगी।
कंपनियों और ऊंची कमाई वाले व्यक्तियों के लिये अग्रिम कर भुगतान का कल आखिरी दिन है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक बैंकों ने 11 सितंबर को एमएसएफ खिड़की से रिकार्ड 73,602 करोड़ रुपये की राशि उधार ली।
रिजर्व बैंक ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि सभी बैंकों की प्राधिकृत शाखायें शनिवार और रविवार को आयकर और कापरेरेट कर के अग्रिम कर भुगतान के लिये खुली रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 18:52