Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 15:16
नई दिल्ली : भारतीय हवाई अडडा प्राधिकरण का निजी एयरलाइनों पर 526 करोड़ रुपये से भी अधिक बकाया है। नागर विमानन राज्य मंत्री केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि 31 दिसंबर 2012 तक निजी एयरलाइनों के कुल यातायात तथा गैर यातायात बकाया की राशि 526.75 करोड़ रुपये थी।
उन्होंने राम सिंह राठवा, पी. विश्वनाथन और ई जी सुगावनम के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि सबसे अधिक 295.50 करोड़ रुपये किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया है। वेणुगोपाल के मुताबिक जेट एयरवेज पर 82.17 करोड़ रुपये, स्पाइसजेट पर 58.77 करोड़ रुपये और जेटलाइट पर 27.62 करोड़ रुपये बकाया हैं।
उन्होंने बताया कि गो एयर पर 8.55 करोड़ रुपये, इंटर ग्लोब एवियेशन लिमिटेड पर 9.26 करोड़ रुपये, पैरामाउंट एयरवेज पर 4.80 करोड़ रुपये, ईस्ट वेस्ट एयरलाइंस (बंद) पर 14.15 करोड़ रुपये, मेस्का को एयरलाइंस (बंद) पर 2.49 करोड़ रुपये, स्काईलाइन एनईपीसी दमनीया एयरलाइंस पर 1.35 करोड़ रुपये और एनईपीसी एयरलाइंस (बंद) पर 3.04 करोड़ रुपये बकाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:16