526 करोड़ बकाया - Latest News on 526 करोड़ बकाया | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

निजी एयरलाइंस पर 526 करोड़ से अधिक बकाया

Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 15:16

भारतीय हवाई अडडा प्राधिकरण का निजी एयरलाइनों पर 526 करोड़ रुपये से भी अधिक बकाया है। नागर विमानन राज्य मंत्री केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि 31 दिसंबर 2012 तक निजी एयरलाइनों के कुल यातायात तथा गैर यातायात बकाया की राशि 526.75 करोड़ रुपये थी।