Last Updated: Monday, January 2, 2012, 11:37

नई दिल्ली : आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट से उत्पन्न चिंताओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी सुब्बाराव ने संकेत दिया है कि केंद्रीय बैंक अपनी ऋण और ब्याज नीति में आने वाले समय में नरमी ला सकता है।
लगातार उंची मुद्रास्फीति के चलते आरबीआई मार्च 2010 से सख्त नीति अपनाए हुए है लगातार 13 बार अपनी नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि कर चुका है।
सुब्बाराव ने कहा, अब हम मौद्रिक नीति में सख्ती की प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं। आरबीआई के गवर्नर ने हालांकि कहा कि यह कहना मुश्किल है कि ऐसा कब होगा और किस तरीके से होगा। केंद्रीय बैंक 24 जनवरी को मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा।
आरबीआई ने दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में दरें अपरिवर्तित रखी गईं। नवंबर से दिसंबर के दौरान मुद्रास्फीति में नरमी से उम्मीद बंधी है कि आरबीआई अगली नीतिगत समीक्षाओं में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती शुरू कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 17:07