Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 11:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार ऑल्टो 800 को मंगलवार को लांच कर दिया। इस कार के बारे में कहा जा रहा है कि छोटी कारों के बाजार में यह अच्छी पैठ बना सकती है। साथ ही यह नैनो और इयोन को टक्कर देगी।
मंगलवार को लांच हुआ मारुति का नया वर्जन मारूति आल्टो 800 की कीमत 2.44 से 3.56 लाख रुपये है।
नई आल्टो की एवरेज भी शानदार है। कंपनी ने दावा किया है कि यह लगभग 23 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी जो पुरानी के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी अच्छी एवरेज ग्राहक इसे पसंद करेंगे। अभी तक लगभग 10 हजार ऑल्टो 800 की बुकिंग हो चुकी है।
यह कार छह वेरिएंट में आएगी यानी तीन वेरिएंट सीएनजी व तीन पेट्रोल में। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट करीब 22.7 किमी प्रति लीटर का एवरेज देगी वहीं सीएनजी वर्जन 30.26 किमी प्रति लीटर का एवरेज देगी। यह कार छह रंगों में उपलब्ध है।
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:26