पिनाक स्टाक ब्रोकर्स पर सेबी ने लगाई रोक

पिनाक स्टाक ब्रोकर्स पर सेबी ने लगाई रोक

पिनाक स्टाक ब्रोकर्स पर सेबी ने लगाई रोकमुंबई : शेयर बाजार नियामक सेबी ने पिनाक स्टाक ब्रोकर्स पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तिजारिया पॉलीपाइप्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में कथित अनियमितताओं के संबंध में ब्रोकरेज फर्म यह रोक लगाई गई है।

ब्रोकरेज फर्म पर पांच साल का प्रतिबंध लगाते हुए बाजार नियामक ने कहा कि दिसंबर, 2011 में सेबी के अंतरिम आदेश के चलते पिनाक स्टाक ब्रोकर्स पहले ही एक साल व पांच महीने का प्रतिबंध झेल चुकी है।

सेबी ने कहा कि इस तरह से इस आदेश के जरिए रोक लगाने की अवधि की गणना करते हुए रोक की अवधि घटाई जाएगी।

बाजार नियामक ने तिजारिया पॉलीपाइप्स के शेयरों की सूचीबद्धता के पहले दिन कीमत में आई गिरावट की जांच 14 अक्तूबर, 2011 को शुरू की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 13:03

comments powered by Disqus