पोस्‍को प्रोजेक्‍ट के लिए भूमि अधिग्रहण जारी

पोस्‍को प्रोजेक्‍ट के लिए भूमि अधिग्रहण जारी

पारादीप : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पोस्को की स्टील परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम मंगलवार को तीसरे दिन भी शांतिपूर्वक जारी रहा। जबकि पोस्को विरोधी प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा के खिलाफ रैली निकालने की योजना बनाई। जिलाधिकारी एस के मलिक ने बताया कि कनून व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए पटाना गांव में अपराध दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा।

मलिक ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम सुचारू ढंग से चल रहा है। गोबिंदपुर गांव में पान के 12 खेत ध्वस्त किए गए हैं। ग्रामीण पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सत्यव्रत भोई ने कहा कि पान के खेत और इच्छुक किसानों की जमीन का अधिग्रहण शांतिपूर्वक किया जा रहा है।

भोई जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ भूमिक अधिग्रहण की निगरानी कर रहे हैं जो छह फरवरी के बाद रूक गया था और रविवार को दोबारा से शुरू हुआ। अधिकारी ने कहा कि भूमि खोने वालों को मूल्यांकन के बाद चेक से भुगतान किया जाएगा। धिंकिया पटना हाट मार्ग को सील कर दिया गया और प्रदर्शनकारियों को बैठक स्थल से रोकने के लिए 430 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 20:07

comments powered by Disqus