Last Updated: Friday, August 23, 2013, 20:22

नई दिल्ली : खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने शुक्रवार को कहा कि सरकार प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है, क्योंकि इसकी कीमतों में वृद्धि निर्यात के कारण नहीं है।
उन्होंने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया, ‘मौजूदा समय में प्याज के निर्यात को रोकने के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। प्याज की कीमतों में मौजूदा वृद्धि प्याज के निर्यात से संबद्ध नहीं है क्योंकि यह निर्यात घरेलू उत्पादन के 10 प्रतिशत से भी कम का होता है।’
हालांकि, उन्होंने कहा कि निर्यात को हतोत्साहित करने के लिए इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को 650 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों सहित विभिन्न जिंसों की कीमतें मुख्यत: मांग और आपूर्ति, परिवहन एवं भंडारण की लागत, मौसम की स्थिति इत्यादि जैसी बाजार शक्तियों से तय होतीं हैं।’
थॉमस ने कहा कि सामान्य तौर मूल्यों का रुझान बताने वाले थोक बिक्रीमूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के मुताबिक प्याज में मुद्रास्फीति दर इस वर्ष जुलाई में बढ़कर 144.94 प्रतिशत हो गई।
पिछले वर्ष जुलाई में प्याज का डब्ल्यूपीआई 10.05 प्रतिशत गिरा था। थॉमस ने कहा कि सरकार ने चुनिंदा शहरी इलाकों के आसपास सब्जी की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए पहल की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 20:22