प्रोत्साहन पैकेज नहीं मांगा: किंगफिशर - Zee News हिंदी

प्रोत्साहन पैकेज नहीं मांगा: किंगफिशर

नई दिल्ली : विजय माल्या के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार से किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन की मांग नहीं की। कंपनी ने कहा कि हालांकि उसने बैंकों से ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध जरूर किया है ताकि वह ईंधन कीमत में वृद्धि तथा रुपए के मूल्य में गिरावट के कारण बढ़ते परिचालन लागत से निपट सके।

 

किंगफिशर एयलाइंस के मुख्य कार्यकारी संजय अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा, ‘किंगफिशर ने सरकार से प्रोत्साहन पैकेज के लिए कोई अनुरोध नहीं किया है। हमने केवल बैंकों से कर्ज सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि ईंधन कीमत में वृद्धि तथा रुपए के मूल्य में गिरावट के कारण बढ़ते परिचालन लागत से निपटा जा सके।’

 

उड़ानों को रद्द करने को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमें इस बारे में डीजीसीए को सूचित करने की जरूरत नहीं लगी। लेकिन बाद में हमें लगा कि नियामक को इसकी सूचना देनी चाहिए थी। हमने इसके लिए उनसे माफी मांग ली है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 22:15

comments powered by Disqus