Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 22:18
अमेरिकी संसद ने देश में 16 दिन पुरानी सरकारी कामकाज बंदी को समाप्त करने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने के विधेयक को गुरुवार को अंतिम क्षणों में पारित कर दिया। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर तुरतफुरत हस्ताक्षर कर दिए ताकि अमेरिका रिण भुगतान में असफल होने से बच सके।