Last Updated: Monday, January 16, 2012, 11:22
नई दिल्ली : उर्वरक मंत्रालय ने ऐसी खबरों को खारिज किया है कि यूरिया की कीमतें नियंत्रण मुक्त करने की योजना है और नत्रजन के स्रोत वाले इस उर्वरक के दाम 40 फीसद तक बढ़ाने की योजना बनाई है। यूरिया की कीमत फिलहाल 5,310 रुपए प्रति टन है।
यूरिया इकलौता उर्वरक है जिसकी कीमतें पूर्णत सरकार के नियंत्रण में है। सरकार ने पिछले साल घोषित उर्वरक सब्सिडी नीति में फास्फेट और पोटाश पर मूल्य नियंत्रण आंशिक तौर पर नियंत्रण हटा लिया था। उर्वरक सचिव अजय भट्टाचार्य ने कहा, ‘यूरिया क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने के बारे में उर्वरक मंत्रालय में अभी कोई सोच विचार नहीं चल रहा है। यूरिया की कीमत 40 फीसद बढ़ाने जैसा कोई प्रस्ताव भी नहीं है।’ उनका बयान मीडिया में छपी उन रपटों के बीच आया है कि सरकार यूरिया की खुदरा कीमत में 40 फीसद तक की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।
उर्वरक मंत्रालय फिलहाल सचिवों की समिति द्वारा तैयार पोषक तत्वों पर आधारित उर्वरक सब्सिडी नीति के मसौदे पर विभिन्न मंत्रालयों की टिप्पणी मांग रहा है। समिति ने यूरिया के खुदरा मूल्य को आंशिक तौर पर नियंत्रण मुक्त करने का सुझाव दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 16:52