Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 09:44

पेरिस: फ्रांसीसी मीडिया वेबसाइटों द्वारा की जा रही क्षतिपूर्ति की मांग के मुद्दे पर समझौता करने का दबाव बनाते हुए फ्रांस के कर अधिकारियों ने गूगल पर एक अरब यूरो (1.3 अरब डालर) कर बकाये का दावा किया है।
फ्रांसीसी सप्ताहिक अखबार कनार्ड एनचिएन में लिखा गया है कि कर दावे से गूगल की आयरलैंड स्थित कंपनी और फ्रांसीसी इकाई के बीच स्रोत बताए बगैर चार साल के लिए कीमतों के हस्तांतरण पर बनी सहमति खटायी में पड़ सकती है।
फ्रांस के कर अधिकारियों ने कहा कि वे कर जमाकर्ता की निजता की वजह से इस तरह के मामले पर टिप्पणी नहीं करते हैं। गूगल ने इस पर तत्काल कोई बयान नहीं दिया है।
अखबार में कहा गया है कि सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फांसवा ओलांद और गूगल के मुखिया एरिक स्मिथ की बीच हुई बैठक के दौरान इस कर दावे के मामले को उठाया गया।
ओलांद ने कहा कि फ्रांस की सरकार फ्रांसीसी मीडिया वेबसाइटों के साथ विवाद के निपटारे के लिए जरूरत पड़ने पर कानून बना सकती है। फ्रांसीसी मीडिया गूगल को उनके वेबसाइटों के इस्तेमाल से होने वाली विज्ञापन आय में हिस्सेदारी की मांग कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 09:44