Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 11:49

पेरिस : भारतीय मूल के इस्पात उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल का बुधपवार को राष्ट्रपति फांस्वा ओलांदे से मिलने का कार्य्रकम है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जबकि फ्रांस में आर्सेलर मित्तल के भविष्य को लेकर सवाल उठे हैं।
फ्रांस के औद्योगिक नवीकरण मंत्री अरनाउद मोंटेबर्ग ने आर्सेलरमित्तल के फलोरेंज कारखाने का राष्ट्रीयकरण करने की चेतावनी दी थी। फांस के राष्ट्रपति ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
उधर, लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन ने एक कारखाने को लेकर फ्रांसीसी सरकार तथा आर्सेलरमित्तल के बीच विवाद में उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल का पक्ष लिया। उन्होंने इस मामले में फ्रांसीसी सरकार का उपहास किया।
भारत यात्रा पर आए जानसन ने यहां कहा कि फ्रांस की सरकार ने इस विवाद में आर्सेलरमित्तल से अपनी कारोबारी गतिविधियां समेटने को कहा है। एक दिन जब मैंने अखबार पढ़ा और देखा कि फ्रांस की सरकार को मानों किन्हीं कामकाजी वर्ग के चरमपंथियों (सेंस-कुलोट्स) ने कब्जा लिया है और एक फ्रांसीसी मंत्री इतने विचित्र हैं कि उन्होंने एक बड़े निवेशक को जाने को कह दिया।
सेंस कुलोट्स वामपंथी शहरी कामकाजी वर्ग है, जिसका 1789 की फ्रांसीसी क्रांति के दौरान देश में बोलबाला था। जॉनसन यहां फिक्की के एक कार्यक्रम में भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 11:49