Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 15:33
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसीपेरिस : भारतीय मूल के स्टील व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल और फ्रांस की सरकार में समझौता हो गया है। समझौते के मुताबिक मित्तल अपने प्लांट की दो भट्ठियों को बंद नहीं करेंगे। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है। हालांकि औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।
फ्रांस के प्रधानमंत्री जॉन-मार्क आयरो ने इस समझौते की जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय मूल के कारोबारी लक्ष्मी मित्तल ने भरोसा दिलाया है कि वह अपनी कंपनी आर्सेलर मित्तल की घाटे में जा रही दो भट्ठियों को बंद नहीं करेंगे और अगले पांच साल में 1287 करोड़ रुपए का इसमें निवेश करेंगे। विवाद तब शुरू हुआ था जब मित्तल की कंपनी आर्सेलर मित्तल ने फ्रांस के फ्लोरेंज शहर में अपने प्लांट की दो भट्टियों को बंद करने का ऐलान कर दिया था।
फ्रांस सरकार ने कहा कि प्लांट बंद होने से करीब 600 लोग बेरोजगार हो जाते। मित्तल ने फ्रांस सरकार को यह भी कहा था कि अगर वह खरीदार ढूंढ ले तो वे उसे ये दोनों भट्टियां बेचने को तैयार हैं। लक्ष्मी मित्तल ने इसके लिए जो समय सीमा दी थी वह आज खत्म हो गई। काफी लंबी बातचीत के बाद फ्रांस सरकार ने धमकी दी थी कि मित्तल के स्टील प्लांट्स का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाएगा।
First Published: Saturday, December 1, 2012, 15:33