बजट में क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता - Zee News हिंदी

बजट में क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता



 

 

 

 

 

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली : सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी यानी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के साथ ही अधिकांश उपभोक्ता सामग्री महंगी हो गई हैं।

 

कहने का मतलब प्रणब दा का आम बजट आम आदमी का नहीं कहा जा सकता है। एक्साइज ड्यूटी 22 से 24 फीसदी किए जाने से विदेशी कारों के दाम 2 फीसदी बढ़ जाएंगे। पेट्रोल की कीमतों में भी वृद्धि के संकेत वित्त मंत्री ने दिए हैं।


 

महंगा हुआ

-कंप्यूटर

-बेसिक फोन

-फोन बिल

-टेलीविजन

-केबल टीवी

-रेफ्रीजरेटर

-एयरकंडीशनर

-सिगरेट, बीड़ी, गुटखा

-सोना, हीरा, प्लेटिनम

-विदेशी कारें

-हवाई सफर

-रेस्टोरेंट में खाना

-होटल में ठहरना

-बड़े अस्पतालों में इलाज

-ड्राईक्लीनिंग

-ब्यूटी पार्लर

-सीमेंट

-इंपोर्टेड साइकिल

-कूरियर सेवा

-बैंकिंग ड्राफ्ट

-ब्रांडेड कपड़े

-पंडाल, शमियाना, कैटरिंग

-शादी समारोह

-वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी

-क्लब

-कोचिंग

 

सस्ता हुआ

-मोबाइल फोन

-एलईडी

-एलसीडी

-आयोजाइज्ड नमक

-सोया उत्पाद

-माचिस

-सौर ऊर्जा लैम्प

-एड्स और कैंसर की दवाएं

-ब्रांडेड चांदी

-सिनेमा

-यूरेनियम

-विमान के कलपुर्जे

-टायर

-प्राकृतिक गैस

-परीक्षण उपकरण

-कंस्ट्रक्शन मशीनरी

First Published: Saturday, March 17, 2012, 09:48

comments powered by Disqus