बांड, इक्विटी से 8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड निकासी

बांड, इक्विटी से 8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड निकासी

नई दिल्ली : निवेशकों ने पिछले सप्ताह उभरते बाजारों के बांड और इक्विटी फंड कोषों से कुल मिला कर आठ अरब डॉलर की राशि निकाली। 2011 की तीसरी तिमाही के बाद किसी एक सप्ताह में यह अधिकतम निकासी है।

धन के प्रवाह पर नजर रखने वाली कंपनी ईपीएफआर ग्लोबल ने कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नकदी प्रवाह बढाने की नीति हल्की करने की आशंका के मद्देनजर उभरते बाजारों से जुड़े कोषों से धन निकासी का दबाव है।

कंपनी ने कहा कि ईपीएफआर ग्लोबल जिन बांड कोषों का आकलन करती है उनमें से सप्ताह के दौरान रिकार्ड 14.45 अरब डालर की निकासी हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:54

comments powered by Disqus