Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 13:56
अबुजा : आतंकी हमले और नाइजीरिया के कई भागों में बाढ़ के कारण एयरटेल नाइजीरिया के 85 इंस्टालेशन केंद्रों को नुकसान हुआ। एयरटेल नाइजीरिया भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का अंग है।
एयरटेल नाइजीरिया के नियामकीय मामले और विशेष परियोजना प्रभाग के निदेशक ओसोंडु न्वोकोरो ने मंगलवार को लागोस में कहा कि इस नुकसान से आतंकी हमले और बाढ़ वाले इलाके में करीब 234 केंद्रों में परिचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि 32 केंद्र बाढ़ से जबकि 53 इंस्टालेशन केंद्र आतंकी हमले से प्रभावित हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 13:56