Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 19:08

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के केजी डी6 से गैस उत्पादन में लगातार गिरावट के मद्देनजर पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब बिजली संयंत्रों को बारी बारी से इसकी आपूर्ति करने का प्रस्ताव किया है, ताकि संयंत्रों को उनकी पूरी क्षमता से चलाने में मदद मिल सके।
रिलायंस के केजी डी6 ब्लॉक से गैस का उत्पादन छह करोड 30 लाख घनमीटर प्रतिदिन से घटकर दो करोड 53 लाख घनमीटर प्रतिदिन रह गया। उत्पादन घटने से बिजली संयंत्रों के लिये गैस आपूर्ति में आनुपातिक कटौती करनी पड़ी है, इससे कुछ बिजली घरों को काफी कम क्षमता पर काम करने पर मजबूर होना पड़ा है।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस स्थिति से उबरने के लिये बिजली संयंत्रों को बारी बारी से गैस आपूर्ति किये जाने का प्रस्ताव किया है। योजना के तहत बिजली घरों को एक महीने के लिये अपनी पूरी क्षमता से उत्पादन करने लायक पूरी गैस उपलब्ध कराई जायेगी। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने योजना को आंध्र प्रदेश के छह निजी बिजली संयंत्रों के साथ अमल में लाने की योजना बनाई है। इस व्यवस्था पर मंत्रालय ने उद्योगों से उनकी टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
बिजली घरों के लिये गैस की पूरी आपूर्ति नहीं होने की वजह से कई संयंत्र न्यूनतम उत्पादन क्षमता से भी काफी कम पर काम कर रहे हैं। मंत्रालय के इस संबंध में जारी नोट में कहा गया है कि नई योजना से किसी एक बिजली संयंत्र की कार्यक्षमता में व्यापक सुधार होगा। बजाय इसके कि गैस आपूर्ति में कमी के कारण सभी बिजली घर काफी कम क्षमता पर काम करें और बंद होने पर मजबूर हों। मंत्रालय ने सयंत्र की तालिका बनाने के अलावा गैस आपूर्ति अन्यत्र करने, एक ही कंपनी के दो अलग अलग संयंत्रों को एक साथ जोड़ने का भी प्रस्ताव किया है ताकि कार्यक्षमता में सुधार लाया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 19:08