Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 14:28
नई दिल्ली : बिनानी इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने समूह की सहायक इकाई बिनानी सीमेंट में अपनी 40 फीसद हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में बिनानी सीमेंट में अपनी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई।
कंपनी ने निदेशकों की एक समिति बनाई है जो इस बिक्री के लिए अन्य शर्तों मसलन निवेशकों के अधिकार, कोष के समय और मूल्य के बारे में तय करेगी।
बिनानी सीमेंट बीआईएल की मूल कंपनी है, जो ब्रज बिनानी समूह का प्रतिनिधित्व करती है। कंपनी की मौजूदा क्षमता 62.5 लाख टन सीमेंट उत्पादन की है। 2011-12 में कंपनी ने 2,019.05 करोड़ रुपए का कारोबार कर 48.40 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 14:28