ब्याज दरों में और वृद्धि कर सकता है RBI, बढ़ेगा EMI का बोझ

ब्याज दरों में और वृद्धि कर सकता है RBI, बढ़ेगा EMI का बोझ

ब्याज दरों में और वृद्धि कर सकता है RBI, बढ़ेगा EMI का बोझ मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा महंगाई पर काबू पाने के लिए नीतिगत दरों में और वृद्धि के संकेत दिए गए हैं। आने वाले दिनों में बैंकों की ब्याज दर बढ़ेगी। ब्याज दरें बढ़ने का सीधा असर लोगों की इएमआई पर पड़ेगा। ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से सोमवार को शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 363 अंक टूटकर 20,000 अंक से नीचे आ गया।

ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ज्यादा प्रभावित होने वाले बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। सेंसेक्स की गिरावट में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक का योगदान 155 अंक का रहा।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ खुलने के बाद अंत में 362.75 अंक या 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,900.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 19,826.30 से 20,199.81 अंक के दायरे में घूमता रहा। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर को 7.25 से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत किए जाने के बाद गत शुक्रवार को सेंसेक्स 383 अंक गिरा था। दो सत्र में सेंसेक्स 745.68 अंक गंवा चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122.35 अंक या 2.04 प्रतिशत के नुकसान से 5,889.79 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 5,871.40 अंक के निचले स्तर तक चला गया था। पिछले सत्र में निफ्टी में 103.45 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी।

एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 206.17 अंक की गिरावट के साथ 11,820.24 अंक पर बंद हुआ। रुपए में कमजोरी से आईटी कंपनियों विप्रो, इन्फोसिस तथा टीसीएस के शेयरों में बढ़त रही। दोपहर के कारोबार में रपया कुछ गिरावट के साथ 62.6 प्रति डालर पर चल रहा था।

रिटेन के बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कहा है कि रिजर्व बैंक 2013 के अंत तक रेपो दर को बढ़ाकर 8 प्रतिशत करेगा, वही जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमूरा का कहना है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक रेपो दर में आधा फीसद की और वृद्धि होने की संभावना है। क्रेडिट सुइस ने कहा है कि अगले कुछ माह में रिजर्व बैंक एक या दो बार रेपो दर में और वृद्धि करेगा।

हालांकि, आईआईएफएल के अनुसंधान प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा वृद्धि को लेकर जोखिम बढ़ने से हमें नहीं लगता कि केंद्रीय बैंक चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में और बढ़ोतरी करेगा।’ एशियाई बाजारों में चीन, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान में बढ़त रही, जबकि हांगकांग और सिंगापुर के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 22:31

comments powered by Disqus