Last Updated: Monday, October 8, 2012, 16:43
वाशिंगटन : जल्द ही एक नया आईफोन ऐप बाजार में आने वाला है जो लोगों को भय से उबरने में मदद करेगा।
मेयो क्लीनिक ‘खुद के लिए मददगार’ का पर्याय यह आईफोन ऐप इसी सप्ताह रिलीज करने वाला है और इसका नाम ‘एंग्जाइटी कोच’ है। इसे आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच के साथ उपयोग किया जा सकता है।
अन्य सहायक ऐप के विपरीत यह ऐप लोगों को अत्यधिक झिझक से लेकर उन्माद और भय से मुक्ति दिलाएगा तथा यह काम विश्वास बहाली अभ्यासों के जरिए होगा।
इस ऐप का निर्माण भय और चिंता दूर करने के लिए सर्वाधिक कारगर साइकोथरेपी के आधार पर किया गया है और इसे ‘संज्ञानात्मक व्यवहारगत थरेपी’ कहा जाता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 16:43