Last Updated: Monday, October 8, 2012, 16:43
जल्द ही एक नया आईफोन ऐप बाजार में आने वाला है जो लोगों को भय से उबरने में मदद करेगा।
मेयो क्लीनिक ‘खुद के लिए मददगार’ का पर्याय यह आईफोन ऐप इसी सप्ताह रिलीज करने वाला है और इसका नाम ‘एंग्जाइटी कोच’ है। इसे आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच के साथ उपयोग किया जा सकता है।