Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 13:51

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एक अर्थशास्त्री ने कहा है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में इस साल 15 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद है।
यूएन-ईएससीएपी के मुख्य अर्थशास्त्री नागेश कुमार ने यूएनसीटीएडी की विश्व निवेश रिपोर्ट-2013 को जारी करते हुए कहा, ‘भारत की संभावनाएं बहुत उत्साहजनक और सकारात्मक हैं। यहां निवेशकों का भरोसा बहुत मजबूत है। साल 2013 में यहां एफडीआई में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है।’ साल 2012 में भारत में एफडीआई आने में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 26 अरब डॉलर था।
यूएनसीटीएडी के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत ने विश्व के तीसरे सबसे आकर्षक निवेश स्थल के रूप में अपना रूतबा वापस पा लिया है। यह सर्वेक्षण 159 कंपनियों पर किया गया है। इनके जवाब के आधार पर निकाले गए परिणाम के अनुसार चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरा सबसे आकर्षक निवेश स्थल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 13:47