Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 13:56

बेंगलूर : उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा है कि निवेशकों को म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि भारतीय सोने में बहुत अधिक धन न लगाएं।
सीआईआई अध्यक्ष आदि गोदरेज ने बताया कि 2011.12 में सोने का आयात करीब 60 अरब डालर का रहा जिससे देश का व्यापार घाटा काफी तेजी से बढ़ा है। हमें अपने व्यापार को और बेहतर संतुलित करने की जरूरत है। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था को जल्द लागू करने पर जोर देते हुए गोदरेज ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण सुधार होगा जिससे राजकोषीय घाटे में कमी लाने, मुद्रास्फीति घटाने और देश को विकास की पटरी पर वापस लाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्य दहाई अंक की वृद्धि दर से आगे बढ़ रहे हैं जिनसे दूसरों को सीख लेने की जरूरत है। अगर कुछ राज्य दहाई अंक की रफ्तार से बढ़ सकते हैं तो दूसरे राज्य और देश इस रफ्तार से क्यों नहीं बढ़ सकता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 13:54