Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 14:07
नई दिल्ली : फ्रांस का ऑचन समूह भारत में मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में नियमों का अध्ययन कर रहा है। समूह ने कहा है कि वह भारत के मल्टीब्रांड रिटोल में निवेश पर किसी निर्णय से पहले यहां के बाजार नियमन को समझना चाहता है।
ऑचन समूह के वैश्विक चेयरमैन व्लानी मुलियेज ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ बैठक के बाद कहा, ‘हम भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित हैं। नए नियमन हमारे लिए नया मुद्दा हैं। ऐसे में हम अपनी महत्वाकांक्षा को बता रहे हैं तथा उस पर कुछ सलाह ले रहे हैं जिससे इस बड़े बाजार की क्षमता का दोहन किया जा सके।’
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी का भारत में अपने विशिष्ट स्टोर खोलने का इरादा है, उन्होंने कहा, ‘हम अभी कुछ नहीं कह सकते। हमें इस पर काम करना होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:07