Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 04:17
ज़ी न्यूज ब्यूरो ब्रूसेल्स: यूरोप की गिरती अर्थव्यवस्था को एक और बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने यूरोजोन की 17 में से नौ देशों की रेटिंग को घटा दिया है।
इन देशों में फ्रांस, ऑस्ट्रिया, इटली और स्पेन शामिल हैं। लेकिन इतने बुरे वक्त में भी जर्मनी ने अपनी ट्रिपल ए रेटिंग को बरकरार रखा है। एजेंसी ने इस गिरवाट के लिए इन देशों की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
डॉलर के मुकाबले यूरो पिछले 16 महीने के नीचे स्तर पर है। फ्रांस के वित्तमंत्री फ्रांस्वा बारवांग ने कहा है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने उनके देश की रेटिंग ट्रिपल ए से नीचे कर दी है, लेकिन बारवांग ने कहा है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को देश की नीतियों को प्रभावित नहीं करने देंगे। यह फ्रांस के लिए एक बड़ा झटका है ।
पहले फ्रांस को AAA रेटिंग दी गई थी। लेकिन ताजा रेटिंग में फ्रांस की अर्थव्यवस्था को 'ट्रिपल ए' रेटिंग के लायक नहीं समझा गया और इसे AA+ रेटिंग दी गई है। रेटिंग एजेंसी ने फ्रांस के अलावा 8 और देशों की ऋण साख घटाई है।
इनमें ऑस्ट्रिया, स्लोवोनिया, स्लोवाकिया, स्पेन, मालटा, इटली, साइप्रस और पुर्तगाल शामिल है। हालांकि जर्मनी की ऋण साख 'ट्रिपल ए' बनी हुई है। अब इन देशों की ऋण साख घटने से एक बार फिर से मंदी लौटने के संकेत दिख रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि यदि यूरोपीय देश बदतर होते आर्थिक हालात से निबटने के प्रभावी उपाय करने में नाकाम रहे, तो आगे स्थितियां और खराब हो सकती हैं।
First Published: Sunday, January 15, 2012, 00:30