Last Updated: Monday, June 17, 2013, 14:32

नई दिल्ली : लगातार चार महीने तक वृद्धि के बाद देश का निर्यात मई में 1.1 प्रतिशत गिर कर 24.5 अरब डॉलर रहा। मई, 2012 में निर्यात का आंकड़ा 24.77 अरब डॉलर था।
वाणिज्य सचिव एस आर राव ने यहां संवाददाताओं से बताया कि इस बार मई में आयात सालाना आधार पर 6.99 प्रतिशत बढ़कर 44.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इस तरह माह के दौरान व्यापार घाटा बढ कर 20.1 अरब डॉलर के बराबर रहा।
राव ने कहा, ‘ऊंचा व्यापार घाटा चिंता का विषय है। सोने और चांदी के ऊंचे आयात की वजह से व्यापार घाटा भी अधिक है।’ समीक्षाधीन महीने में सोने और चांदी का आयात 89 प्रतिशत चढ़कर 8.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
हालांकि, अप्रैल-मई की अवधि में देश का निर्यात 0.21 प्रतिशत बढ़कर 48.67 अरब डॉलर रहा। इस अवधि में आयात 8.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 86.6 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 14:32