Last Updated: Friday, June 15, 2012, 16:13
वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि मई में उसकी वैश्विक बिक्री 12 फीसदी अधिक 96,089 वाहनों की रही। इसमें जगुआर लैंड रोवर ब्रांड की बिक्री भी शामिल है। यात्री वाहनों की बिक्री आलोच्य अवधि में 21 फीसदी अधिक 51,064 रही।