Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 15:16
मुंबई : एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि उसे अपने यहां मनी लांड्रिंग का ‘कोई साक्ष्य’ अभी नहीं मिला है जैसा कि कोबरापोस्ट ने अपने स्टिंग आपरेशन में आरोप लगाया था।
एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी निदेशक परेश सुकथानकर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने आंतरिक आडिट किया है। इसके अलावा स्वतंत्र जांच तथा फारेंसिक आडिट भी हुई है। नियामक भी अपनी जांच कर रहे हैं. अब तक इन सब मामलों में ऐसा कोई लेन देन नहीं पाया गया है जैसा कि स्टिंग आपरेशन में आरोप लगाया गया था।’
उन्होंने कहा, ‘यह हमारे इस भरोसे की पुष्टि ही करता है कि किसी तरह का प्रणालीगत जोखिम या प्रणालीगत भेद्यता नहीं है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में निलंबित कर्मचारी जांच पूरी होने तक निलंबित ही रहेंगे ताकि उचित व पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 15:16