मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू: चिदंबरम

मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू: चिदंबरम

मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू: चिदंबरम   नई दिल्‍ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि गैर निष्पादित अस्तियों (एनपीए) की भरपाई के लिए बैंकों को कदम उठाने के प्रयास करने चाहिए। ऋणों के पुर्नभुगतान के लिए बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालना प्रवर्तकों का दायित्व है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय ने निजी क्षेत्र के तीन बैंक कर्मचारियों पर मनी लाड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 14,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। पांच क्षेत्रों में सात लाख करोड़ रुपए की 215 परियोजनाएं फिलहाल रुकी पड़ी हैं और यह चिंता का विषय है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 13:01

comments powered by Disqus